पाक में मृतकों की संख्या 120 पार
पाक में मृतकों की संख्या 120 पार
इस्लामाबाद. 11 जनवरी 2013
पाकिस्तान के क्वेटा में
हुये चार बम धमाकों में मरने वालों की संख्या सौ से उपर हो गई है. अभी तक 120 लोगों के शव पुलिस ने बरामद किये हैं. पुलिस ने आशंका
जताई है कि मरने वालों की संख्या 150 तक पहुँच सकती है. क्वेटा के पुलिस प्रमुख
ज़ुबैर महमूद का कहना है कि ज्यादातर लोगों की मौत पहले धमाके को देखने पहुंचने के
बाद हुये दूसरे धमाके में हुई. बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन 'यूनाईटेड बलूच
आर्मी' ने हमले की जिम्मेवारी ली है. 'लश्कर-ए-झांगवी' ने भी कहा है कि यह हमला
उसके कार्यकर्ताओं ने किया है. इस बीच शुक्रवार को क्वेटा में पूरी तरह बंद का
माहौल बना हुआ है.
गौरतलब है कि गुरूवार शाम क्वेटा शहर के अलमदार रोड पर एक के बाद एक होने वाले चार
बम धमाकों में 105 लोग मारे गए हैं जबकि 160 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं. पुलिस
के अनुसार जो आरंभिक जानकारी मिली है, उसके अनुसार पहला धमाका आत्मघाती था जबकि
दूसरा धमाका एक कार में हुआ. अलमदार रोड के स्नूकर क्लब में हुये इस धमाके में एक
तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. इस धमाके में 9 पुलिसकर्मी भी मारे
गये.
इस धमाके को देखने के लिये मीडियाकर्मी और पुलिस के कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे.
इसी दौरान एक और बम धमाका हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गये. गुरुवार को
हुये बम धमाकों में ज्यादातर शिया समुदाय के लोग मारे गये हैं, जिसके कारण शिया
बहुल इलाकों में तनाव का वातावरण है. स्थानीय नागरिकों ने क्वेटा बंद का आह्वान
किया है, जिसके असर शुक्रवार की सुबह से ही नज़र आ रहा है.