सूखे से बुआई में 20 प्रतिशत की कमी आई : प्रणब मुखर्जी
सूखे से बुआई में 20
प्रतिशत की कमी आई : प्रणब मुखर्जी
नई
दिल्ली. 11 अगस्त 2009
केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि सूखे की वजह से खरीफ की
फसल की बुआई में 20 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने यह भी कहा कि यह इस सदी का सबसे
बड़ा सूखा है और इसी वजह से देश का सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) 6 प्रतिशत तक रहने का
अनुमान है. वे राजधानी दिल्ली में आयकर आयुक्तों और निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन
में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश के 161 जिलों
को सूखा घोषित कर दिया है और इन सभी
जिलों को सभी जरूरी सहायता उपलब्ध करावाई
जाएगी. उन्होंने बताया कि देश में ऐसे हालात पहले भी हुए
हैं और हम ऐसे हालातों से निपटने में पूर्णतः सक्षम
है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार इन हालातों से निपटने के लिए सभी जरूरी
कदम उठा रही है.