ममता ने कहा-मनमोहन को पीटूं
ममता ने कहा-मनमोहन को पीटूं
कोलकाता. 21 जनवरी 2013
पश्चिम बंगाल की
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीटने संबंधी एक
विवादास्पद बयान देने के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं. विपक्ष ने कहा है कि
ममता बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिये.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल को आर्थिक पैकेज न दिए जाने से नाराज मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी ने कोलकाता में एक आयोजन में कहा कि खाद के दाम काफी बढ़ गए हैं. राज्य को
आर्थिक पैकेज चाहिए. इस बारे में मैंने दस बार पीएम को बताया है,लेकिन कोई नहीं सुन
रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2011, 2012 में मैं आर्थिक पैकेज के लिए पीएम से
मिली, अब मैं क्या करूं? क्या मैं पीएम को मारूं? तब आप कहेंगे कि दीदी गुंडा बन गई
हैं.
ममत बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकारों का पैसा केंद्र दबा देता है. अगर केंद्र सरकार
ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह कुछ दिन के बाद दिल्ली पहुंचकर धरना देंगी.
इधर मुख्यमंत्री के बयान से नाराज विपक्ष ने कहा है कि ममता बनर्जी का मानसिक
संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें इलाज की ज़रुरत है. विपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री
के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल आपत्तिजनक है.