कांकेर जिले में आठ लोगों को जिंदा जलाया
कांकेर जिले में आठ
लोगों को जिंदा जलाया
रायपुर. 12 अगस्त 2009
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलाबाड़ा गांव में एक परिवार के आठ लोगों को जिंदा
जला दिया गया है. मृतकों में महिलाएं और एक दो साल की अबोध बच्ची भी शामिल है. इस
घटना के पीछे पीड़ित परिवार की जमीन से संबंधित विवाद का होना बताया जा रहा हैं.
सूत्रों के अनुसार इस परिवार का आरोपीयों से जमीन संबधित मामले में विवाद था. इसी
वजह से आरोपियों ने कथित रूप से नक्सलियों की मदद से इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम
दिया है. पीड़ित परिवार के रामायन विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने इस संदर्भ में पुलिस
थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की खोज पड़ताल शुरु कर दी
है. इस घटना से पूरे कोयलाबाड़ा गांव में दहशत का माहौल है.