मुलायम ने कहा-सरकार जाएगी
मुलायम ने कहा-सरकार जाएगी
नई दिल्ली. 6 फरवरी 2013
मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि कांग्रेस इस बार चुनावी बजट पेश करेगी और साल के अंत
तक चुनाव में जा सकती है, इसलिए मैंने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के लिए
कह दिया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार समाजवादी पार्टी एक बड़े दल के तौर पर
उभरेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी के सामने किसी की जुबान नहीं खुलती है और
कांग्रेस पार्टी के भीतर केवल गांधी परिवार की ही चलती है. कांग्रेस सरकार को
समर्थन देने वाले मुलायम सिंह यादव ने आजतक चैनल से बातचीत में कहा कि फिलहाल
कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने का कोई इरादा नहीं है.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस में तो सिर्फ गांधी परिवार की ही चलती है.
जहां तक मुझे जानकारी है उनकी मीटिंग में किसी नेता की बोलने तक की हिम्मत तक नहीं
होती. मुलायम ने कहा कि हम सैद्धांतिक तौर पर सांप्रदायिक ताकतों के ख़िलाफ़ रहे
हैं, विचारधारा के स्तर पर वामपंथी दल ही हमारे करीब हैं, लेकिन मौजूदा
परिस्थितियों में कांग्रेस को समर्थन देना ही एकमात्र उपाय रह गया है, क्योंकि
हमारे समर्थन वापस लेने से सरकार गिर नहीं जाएगी. लेकिन मुलायम सिंह ने यह भी कहा
कि देश की आम जनता से जुड़ा कोई मुद्दा सामने आएगा तो हम सरकार से समर्थन वापस ले
सकते हैं.
मुलायम ने आरोप लगाया कि उनके ख़िलाफ़ सीबीआई का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने
साफ कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. जब यूपीए 2 की सरकार बनी थी तब 100 दिन
के अंदर महंगाई पर काबू पाने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुलायम ने कहा
कि महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदतर स्थिति और देश की खस्ताहाल आर्थिक व्यवस्था
के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है.