भारत पाकिस्तान को सबूत उपलब्ध कराता रहेगा : एम एम कृष्णा
भारत पाकिस्तान को
सबूत उपलब्ध कराता रहेगा : एम एम कृष्णा
नई
दिल्ली. 22 अगस्त 2009
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने शनिवार को कहा कि भारत को जब भी मुंबई हमलों से जुड़े
सबूत मिलते जाएंगे वह उन्हों पाकिस्तान को उपलब्ध कराएगा. उन्होंने बताया कि
पाकिस्तान को आतंकी हमलों में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफ़िज मोहम्मद सईद का हाथ
होने से संबंधित सबूत दिए गए हैं. यह सबूत शुक्रवार को विदेश सचिव निरुपमा राव ने
पाकिस्तानी उच्चायुक्त शाहिद मलिक को सौपें थे.
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि
भारत आतंकी हमलों से जुड़ी पुख्ता जानकारी पाकिस्तान को उपलब्ध नहीं करा रहा है.
उन्होंने संवाददाताओं को यह भी कहा कि हम पाकिस्तान सरकार के लगातार संपर्क में
हैं. और यह प्रक्रिया भारत और पाकिस्तान के बीच में यह एक जारी प्रक्रिया है. इसलिए
जब भी हमें सबूत मिलते रहेंगे हम उन्हें पाकिस्तान को उपलब्ध कराते रहेंगे.
संबंधित :
भारत सूचनाएं उपलब्ध कराए : पाकिस्तान