अमरीकी पुलिस अफसर पर 10 लाख डॉलर का इनाम
अमरीकी पुलिस अफसर पर 10 लाख डॉलर का इनाम
लॉस एंजिलिस. 11 फरवरी 2013
तीन लोगों की हत्या के आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी क्रिस्टोफर जॉर्डन डॉर्नर की
गिरफ्तारी के लिये 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की गई है. रंगभेद को लेकर
क्रिस्टोफर जॉर्डन डॉर्नर ने पुलिस की आलोचना की थी, जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल
दिया गया था.
लॉस एंजिल्स के पुलिस प्रमुख चार्ली बेक और मेयर एंटोनियो विल्लेरैगोसे ने आरोप
लगाया है कि क्रिस्टोफर जॉर्डन डॉर्नर ने अपने प्रशिक्षण अधिकारी के खिलाफ झूठा
आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे 2009 में नौकरी से निकाल दिया गया था. उसने पुलिस से
बदला लेने के लिये इरविन में एक पति-पत्नी और रिवरसाइड में एक पुलिस अधिकारी की
पिछले सप्ताह हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी ज़रुरी है, अन्यथा
वह कुछ और लोगों को भी निशाना बना सकता है.
दूसरी ओर क्रिस्टोफर जॉर्डन डॉर्नर ने अपने फेसबुक अकाउंट के वॉल पर लिखा है कि उसे
रंगभेद का शिकार बनाया गया है और पुलिस में कई अश्वेत लोग इसके शिकार हैं. उसने कहा
है कि अमरीका में उसे हर जगह रंगभेद का शिकार होना पड़ा.