ब्लू फिल्म वियाग्रा पर तालिबान का बैन
ब्लू फिल्म वियाग्रा पर तालिबान का बैन
पेशावर. 12 फरवरी 2013
चरमपंथी संगठन
तहरीक-ए-तालिबान खैबर ने पाकिस्तान में दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वो यौन
वर्धक दवाएं न बेचें. इसके अलावा ब्लू फिल्मों की बिक्री पर भी रोक लगाने का आदेश
दिया गया है. तालिबान ने कहा है कि वियाग्रा जैसी यौनवर्धक दवा बेचने वालों को कड़ी
सजा दी जाएगी.
पेशावर के कारखानों मार्केट में मंगलवार की सुबह जब दुकानदारों ने अपने दुकान खोले
तो उन्हें हाथ से लिखे हुये ये पर्चे मिले. इन पर्चों में कहा गया था कि सेक्स पावर
बढ़ाने वाली दवायें और पोर्न फिल्में बेचना इस्लाम के खिलाफ है. ऐसा करने वालों को
कड़ी सजा दी जाएगी. इन पर्चों के मिलने से आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई. बाद
में तालिबान के एक स्थानीय प्रवक्ता ने भी इस चेतावनी की पुष्टि की.
तालिबान ने कहा कि जो लोग भी इस सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाओं का धंधा को कर रहे
हैं, या ब्लू फिल्मों का व्यापार कर रहे हैं, वे फौरन इसे छोड़ दें. ऐसे लोग कोई
ऐसा धंधा अपनाएं जो कानूनी रूप से मान्य हो और धार्मिक रुप से भी उसे स्वीकार किया
जा सके. तालिबान ने कहा है कि अगर इस चेतावनी पर गंभीरता से अमल नहीं किया गया तो
इसके गंभीर परिणाम होंगे.