तीन नाबालिग बहनों के साथ रेप और हत्या
तीन नाबालिग बहनों के साथ रेप और हत्या
भंडारा. 20 फरवरी 2013
महाराष्ट्र में भंडारा
जिले में तीन मासूम सगी बहनों से बलात्कार और उसके बाद उनकी हत्या के मामले में अब
तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि अभी तक कम से कम 15
लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है.
गौरतलब है कि भंडारा जिले के लखनी गांव में 11, 9 और 5 साल की तीन सगी बहनों की लाश
एक कुएं से बरामद हुई थीं. 14 फरवरी की इस घटना में घरों में काम करके गुजारा करने
वाले गरीब परिवार की इन तीनों बच्चियों को खाना देने के नाम पर एक ढ़ाबे में बुलाया
गया और उसके बाद इनके साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद अपराधियों ने इन तीनों की
हत्या कर के इनकी लाश कुएं में डाल दी.
बच्चियों के लापता होने पर बच्चियों की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसके बाद अगले दिन तीनों की लाश कुएं से बरामद हुई. बच्चियों की चप्पलों के साथ
शराब की बोतल बरामद हुई थी. लेकिन पुलिस का कहना था कि बच्चियों ने आत्महत्या किया
है. बाद में जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो पता चला कि तीनों बच्चियों के साथ
बलात्कार करने के बाद उनकी हत्या की गई है.