रामदेव के हिमाचल प्रवेश पर प्रतिबंध
रामदेव के हिमाचल प्रवेश पर प्रतिबंध
शिमला. 21 फरवरी 2013
बाबा रामदेव के हिमाचल प्रवेश पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है. दूसरी ओर भाजपा शासनकाल में बाबा
रामदेव को हिमाचल प्रदेश के सोलन में मिली जमीन की लीज रद्द करने के बाद बाबा
रामदेव आक्रमक मुद्रा में आ गये हैं. 99 साल के लिये मिली 96.8 बीघा ज़मीन की लीज
कांग्रेस सरकार द्वारा रद्द किये जाने के बाद भी बाबा रामदेव ने कहा है कि 27 फरवरी
को प्रस्तावित कार्यक्रम टाला नहीं जाएगा. दूसरी ओर बाबा यहां पतंजलि योगपीठ 11 करोड़ की लागत से
तैयार हो चुकी अपनी ओपीडी और परामर्श केंद्र सहित प्रथम चरण में स्थापित की गई
सुविधाओं को शुरु करने वाली है. इधर मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टर और एसपी को
कानून और व्यवस्था को लेकर शिमला तलब किया है.
गौरतलब है कि बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ को भाजपा शासनकाल में सोलन के साधुपुल
में ज़मीन दी गई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 19 जून, 2010 को
योगपीठ का शिलान्यास भी किया था. उस दौरान भी कांग्रेस ने यह कहते हुये लीज पर
ज़मीन दिये जाने का विरोध किया था कि यह जमीन महाराजा पटियाला द्वारा इंदिरा हॉली
डे होम नामक संस्था को दान दी गई है. इसे लीज पर नहीं दिया जाये. अब जबकि पतंजलि
योगपीठ का पहला चरण यहां पूरा हो चुका है और 27 फरवरी को उद्घाटन प्रस्तावित है, तब
कांग्रेस सरकार ने जमीन की लीज ही रद्द कर दी है.
पतंजलि योगपीठ द्वारा हरिद्वार के बाद सोलन के साधुपुल में अपना दूसरा विस्तृत
योगपीठ शुरु करने की योजना थी. इसके प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
इधर खबर है कि मंत्रिमंडल की बैठक में बाबा रामदेव को दी गई जमीन की लीज रद्द करने
के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को सोलन के कलेक्टर और एसपी को कानून
व्यवस्था की स्थिति जानने के लिये शिमला बुलाया है. इधर खबर है कि बाबा रामदेव के हिमाचल प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.