मुंबई में जम़ीन खिसकने से 12 की मौत, 13 जख्मी
मुंबई में जम़ीन
खिसकने से 12 की मौत, 13 जख्मी
मुंबई. 4 सितंबर 2009
लगातार बारिश के कारण मुंबई के साकीनाका इलाके में ज़मीन
घिसकने से 12 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं. यह हादसा
साकीनाका के लालबहादुर शास्त्रीनगर इलाके में गुरुवार देर रात 11.30 बजे हुआ. बताया
जा रहा है इस क्षेत्र में कई चट्टानें हैं जो भारी बारिश के कारण अक्सर घिसक जाती
हैं. गुरुवार रात के हादसे में ऐसी ही कुछ चट्टानें आसपास की झोपड़ियों पर गिर
पड़ीं.
गौरतलब है कि ऐसा ही हादसा 26, जुलाई 2006 की बारिश में भी हुआ था. जिसके बाद से
प्रशासन ने इसके नज़दीकी इलाकों को डेंजर ज़ोन घोषित कर रखा है. लेकिन फिर भी लोगों
ने यहां अवैध झोपड़ियां बना रखी हैं. इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण ने
घटना पर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए और घायलों को
25 से 50 हजार रुपये मुआवजे का ऎलान किया है.