अलगाववादी नेता यासिन मलिक नज़रबंद
अलगाववादी नेता यासिन मलिक नज़रबंद
नई दिल्ली. 10 मार्च 2013
अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासिन मलिक को
उन्हीं के घर में नजरबंद कर दिया गया है. मलिक को जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर
एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से उतरे ही
थे. पुलिस मलिक को गिरफ्तार कर हवाई अड्डे के पिछले गेट से बाहर ले गई और फिर
उन्हें मैसूमा इलाके स्थित उनके घर ले जाया गया जहां उन्हें नज़रबंद रखा गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि यासिन मलिक श्रीनगर हवाई अड्डे से निकल कर संसद भवन पर हमले
के आरोपी अफज़ल गुरु के घर जाने वाले थे. अफज़ल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद से
ही जम्मू कश्मीर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस का मानना था
कि मलिक के अफज़ल गुरु के परिवार से मिलने से घाटी की शांति व्यवस्था भंग हो सकती
है. इसी आशंका के चलते यासिन मलिक को श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया
गया.
गौरतलब है कि अफज़ल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद विरोध प्रदर्शित करने के लिए
मलिक इस्लामाबाद में भूख हड़ताल पर बैठे थे. इस आयोजन में आतंकी संगठन
लश्कर-ए-तैय्यबा प्रमुख हाफिज़ सईद ने भी मलिक के साथ मंच साझा किया. मलिक का भारत
के सबसे वांछित अपराधी के साथ मंच साझा करने से देश में खूब बवाल मचा और मलिक के
खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग तेज हो गई थी.