झारखंड : भाजपा के 21 विधायकों का सामूहिक इस्तीफा
झारखंड : भाजपा
के 21 विधायकों का सामूहिक इस्तीफा
रांची. 6 सितंबर 2009
झारखंड में भाजपा के सभी 21 विधायको ने रविवार को सामूहिक इस्तीफा पार्टी के प्रदेश
अध्यक्ष रघुवर दास को दे दिया. यह विधायक राज्य में विधानसभा निलंबित रखे जाने और
चुनावों की घोषणा ना किए जाने से नाराज़ थे. राज्य में विधानसभा चुनावों की मांग के
मुद्दे पर रांची में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. विधायकों ने अपना
इस्तीफा इसी बैठक के खत्म होने पर दिया.
ग़ौरतलब है कि इसी साल 12 जनवरी को मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के इस्तीफ़े के बाद
यूपीए सरकार में नए मुख्यमंत्री को लेकर सहमति नहीं बन सकी थी और राज्य में
राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था. उसके बाद से अभी तक राज्य में विधानसभा चुनाव
कराए नहीं जा सके हैं जिससे राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. इस मुद्दे पर
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रघुवर दास ने बताया कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलने का मन बना चुकी है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता
अपनी मांगों को लेकर 11 सितंबर को राजभवन के सामने प्रदर्शन भी करेंगे.