सदमे में प्रियंका चोपड़ा
सदमे में प्रियंका चोपड़ा
मुंबई. 19 मार्च 2013
प्रियंका चोपड़ा के लिये
यह किसी सदमे से कम नहीं है. उनकी जो फिल्म बर्फी आस्कर की दौड़ में भी शामिल हुई
थी, उसे नेशनल फिल्म अवार्ड में पूछा तक नहीं गया. बर्फी के लिये प्रियंका चोपड़ा
और रणबीर को कई पुरस्कार मिले. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धन बटोरा लेकिन नेशनल
अवार्ड की घोषणा हुये तो बर्फी का कहीं नाम तक नहीं लिया गया.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही फिल्मों के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा हुई है.
फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में बेहतरीन अभिनय के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर चुना गया
है. स्पर्म डोनेशन के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘विकी डोनर’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म चुना
गया है. मराठी फिल्म ‘धाग’ के लिए ऊषा जाधव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड
मिला है. विक्रम गोखले को इरफान खान के साथ बेस्ट एक्टर घोषित किया गया है. वहीं,
चित्रांगदा सिंह को बेस्ट जूरी अवार्ड दिया गया. इसमें बर्फी का कोई नामलेवा भी
नहीं था.
प्रियंका उम्मीद लगाये बैठी थीं कि इस बार के कई अवार्ड उनकी झोली में गिरेंगे.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रियंका का कहना है कि मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि बर्फी को
नेशनल अवार्ड नहीं मिला पर यह तो जूरी ही जाने कि उन्होंने बर्फी को कोई अवार्ड
क्यों नहीं दिया. हालांकि प्रियंका इस बात से बेहद खुश नजर आईं कि उनकी बहन परिणीति
को इश्कजादे फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन अवार्ड मिला है.