अमीषा की देसी मैजिक में देसी सेक्स
अमीषा की देसी मैजिक में देसी सेक्स
मुंबई. 5 अप्रैल 2013
अर्थशास्त्र की पढ़ाई में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल
का कहना है कि उनकी फिल्म देसी मैजिक में वह सब कुछ होगा, जो किसी फिल्म को सफल
बनाने के लिये होता है. उन्होंने बेवाकी से कहा कि उनकी फिल्म देसी मैजिक में सेक्स
का तड़का भी होगा. उनकी इस फिल्म में अमिषा के साथ अभिनेता जायद खान और रणधीर कपूर
काम कर रहे हैं.
पहली बार फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी अमीषा पटेल ने कहा कि हर कोई अपनी
जिंदगी में ऐसे चरण से गुजरता है बदलाव निश्चित होता है. अगर आप नहीं बदलते तो आप
समय के साथ नहीं चल पाते, अगर आप नयापन लाने की कोशिश नहीं करते, तब आप निष्क्रिय
हो जाते हैं खास कर जब आप एक कलाकार हों.
अमीषा पटेल ने कहा कि जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा, एक सवाल जो हर कोई करता था कि
अमीषा आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने और रजनी पटेल की पोती होने के बावजूद यहां क्या
करेंगी. लोगों ने कहा अमीषा तुम इतनी पढ़ी लिखी हो यहां क्या करने आई हो. लोग ऐसे
बात करते थे मानो बॉलीवुड बेवकूफ लोगों की इंडस्ट्री हो. लेकिन मैंने साबित कर दिया
कि पढ़े लिखे होने के बावजूद अपने पेड़ों के इर्द गिर्द डांस कर सकते हो.