केजरीवाल ने खत्म किया अनशन
अरविंद केजरीवाल ने खत्म किया अनशन
नई दिल्ली. 6 अप्रैल 2013.
दिल्ली में बिजली और पानी के बढ़े हुए दामों को लेकर पिछले 15 दिनों से
अनशन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपना उपवास खत्म
किया. केजरीवाल ने एक बच्ची के हाथ से जूस पीकर अपना अनशन समाप्त किया. अनशन खत्म
करने से पहले लगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मेरे अनशन से और कुछ हुआ
हो या न हो यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली विधानसभा का अगला चुनाव बिजली और
पानी के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा.
केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह तय हो गया है कि इस देश की राजनीति अंबानियों के हिसाब
से नहीं बल्कि आम आदमी के हिसाब से चलेगी. केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी
नवंबर 2013 के चुनाव में जीतकर सत्ता में आ जाती है तो वह नवंबर तक का लोगों का
पानी और बिजली का बकाया बिल माफ कर देंगे. उन्होंने दिल्ली में आधे दर पर बिजली
उपलब्ध कराने का वायदा भी किया.
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें शीला दीक्षित सरकार से किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं
है इसीलिए उन्होंने अनशन दिल्ली के लोगों का ध्यान खींचने के लिए किया है. उन्होंने
आम जनता से अपील की कि वे बढ़े हुए दरों पर बिजली बिल न भरें.
अपनी पार्टी की आगे की रणनीति बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'सविनय अवज्ञा आंदोलन'
के दूसरे चरण की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड का दौरा
करेंगे और बिल का भुगतान नहीं करने पर जिन लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन काट
दिए गए थे, उन्हें फिर से जोड़ेंगे
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल बीते 23 मार्च से दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में बिजली
और पानी के मुद्दे को लेकर उपवास पर बैठे थे. इस दौरान उनकी पार्टी को दिल्ली के
ऐसे साढ़े सात लोगों का साथ भी मिला जो बिजली और पानी के बढ़े हुए बिलों से परेशान
थे.