बिजली नहीं रहने से बढ़ी जनसंख्या-पवार
बिजली नहीं रहने से बढ़ी जनसंख्या-पवार
मुंबई. 8 अप्रैल 2013
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का कहना है कि बिजली गुल होने के बाद लोगों
के पास काम नहीं होता, इसलिये लोग बच्चे पैदा करते हैं. यह बेशर्म बयान अजित पवार
ने उस समय दिये, जब वे बढ़ती जनसंख्या पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे.
गौरतलब है कि अजित पवार ने पुणे के इंदापुर तालुका में कहा था कि एक आदमी 55 दिन से
बांध से पानी छोडऩे की जिद किए बैठा है, भूख हड़ताल पर है, क्या यह सब करके उसे
पानी मिल जायेगा. जब पानी है ही नहीं तो उसे मिलेगा क्या? क्या अब हम सब सूखे डैम
में पेशाब करना शुरू दें. वैसे बिना पानी के तो पेशाब भी नहीं होती है.
उनके इस बयान पर हंगामा हुआ तो पवार ने माफी मांग ली. अब उन्होंने कहा है कि देश
में जनसंख्या इस लिये बढ़ रही है क्योंकि देश में पावर कट होता है. पवार का कहना है
कि पावर कट होने के कारण लोगों के पास रात में कोई काम नहीं होता, जिससे वो बच्चे
पैदा करने में जुट जाते हैं.
अजित पवार के इस बेशर्मी से भरे बयान की विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना करते हुये
उनके इस्तीफे का मांग की है. विपक्ष का कहना है कि इस तरह की मर्यादाहीन बयानबाजी
बताती है कि अजित पवार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.