परमाणु हमला उ. कोरिया की भूल होगी: केरी
परमाणु हमला उ. कोरिया की भूल होगी:
अमरीका
सियोल. 11 अप्रैल 2013
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अगर उत्तर कोरिया परमाणु मिसाइल
प्रक्षेपण करता है तो ये उसकी एक बड़ी भूल होगी. शुक्रवार को अपने सैन्य सहयोगी
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुँचे केरी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो अमरीका
अपनी और अपने सहयोगी देशों की रक्षा करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हम सब इस पर सहमत
है कि उ. कोरिया को परमाणु शक्ति के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.
केरी ने उस अमरीकी सैन्य रिपोर्ट के बारे में भी चर्चा की जिसमें ये आशंका जताई गई
थी कि उत्तर कोरिया के पास परमाणु क्षमता वाली मिसाइल है. उन्होंने कहा कि भले ही
उत्तर कोरिया ने परमाणु बम बना लिए हों लेकिन उसने ऐसी शक्ति का प्रदर्शन नहीं किया
है जिससे उन्हें एक छोटी सी मिसाइल पर ले जाया जा सके.
उन्होंने उत्तर कोरिया को चेताया कि अगर वो ऐसा करने में सक्षम है और इसका दुरुपयोग
करता है तो ये उसको बहुत महंगा पड़ेगा. केरी का बयान अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के उस
बयान से बिल्कुल अलग है जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया को युद्ध के लिए उतावलापन
छोड़ने को कहा था.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही कोरिया ने जापान को चेतावनी दी है कि अगर वह अपने
कड़े तेवर बनाए रखता है तो सबसे पहले उसे ही उत्तर कोरियाई मिसाइलों का निशाना
बनाया जाएगा. उत्तर कोरिया की इस चेतावनी के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और
बढ़ गया है.