जापान में शक्तिशाली भूकंप, कई घायल
जापान में शक्तिशाली भूकंप, कई घायल
टोक्यो. 13 अप्रैल 2013
जापान के दक्षिण पश्चिमी शहर कोब के पास आए एक शक्तिशाली भूकंप में
कम से कम 22 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. भूकंप सुबह स्थानीय समय अनुसार
5 बज कर 33 मिनट पर महसूस किया गया और इसे रिक्टर पैमाने पर 6.0 की तीव्रता मापा
गया. भूकंप का केंद्र कोब शहर से दस किलोमीटर दूर समुद्र में आवाजी द्वीप के नज़दीक
था.
जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके ने बताया है कि भूकंप के बाद सुरक्षा जांच के लिए
स्थानीय ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई और ओसाका खाड़ी स्थित कंसाई हवाई अड्डे को
अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया. जापानी मौसम विभाग ने इस भूकंप से सुनामी आने की
संभावना से इंकार किया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कोबे एवं ह्योगो के आसपास के इलाकों में वर्ष 1995
में जबरदस्त भूकंप आया था, जिसमें छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी तथा
40,000 लोग घायल हुए थे.