बोस्टन के ब्लास्ट से अमरीका हिला
बोस्टन के ब्लास्ट से अमरीका हिला
बोस्टन. 16 अप्रैल 2013
अमरीका के बोस्टन शहर में मेराथान दौड़ के दौरान हुये दो बम ब्लास्ट में अब तक तीन
लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले में डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हुये हैं. इधर
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे
हम नहीं छोड़ेंगे नहीं.
पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों में रोज-रोज हो रहे बम धमाकों के बीच अमरीका में
हुये इस धमाके को लेकर दुनिया भर में हाय-तौबा मची हुई है. कहा जा रहा है कि अमरीका
के इस ब्लास्ट के बाद बाजार में भी गिरावट आई है.
बोस्टन में यह धमाका ऐसे अवसर पर हुआ, जब वहां मेराथन रेस चल रही थी. पुलिस के
अनुसार पहला धमाका बॉस्टन मैराथन रेस के विजेताओं के रेस ख़त्म होने वाली लाइन पार
करने के लगभग दो घंटों बाद उसी लाइन के पास हुआ और दूसरा धमाका भी ठीक उसी के
आस-पास कुछ सेकंडों के बाद हुआ. एफबीआई ने अभी शुरुआती आकलन में कहा है कि यह एक
चरमपंथी कार्रवाई हो सकती है.
इधर इस घटना के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुये अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा
ने कहा है कि बॉस्टन धमाकों के ज़िम्मेदार लोगों को इसकी क़ीमत चुकानी होगी.
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमलोग अभी तक नहीं जानते हैं कि ये धमाके किसने और
क्यों किए हैं. लोगों को कोई नतीजा नहीं निकालना चाहिए जब तक कि हमारे पास सारे
तथ्य न आ जाएं. लेकिन किसी को भी कोई ग़लतफ़हमी नहीं होनी चाहिए. हमलोग इसकी जड़ तक
जाएंगे और खोज निकालेंगे कि ये किसने और क्यों किए हैं. उन्होंने कहा कि जिसने भी
ये किया है अमरीका उसको खोज निकालेगा.
इस घटना के बाद से अमरीका के दूसरे शहरों में भी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई
है. भारत समेत दुनिया के कई देशों ने अमरीका को इस हमले से निपटने में हरसंभव मदद
की पेशकश की है और कहा है कि आतंकवाद से लड़ाई में हम सब आपके साथ हैं.