कामसूत्र से पहले शर्लिन की शादी
कामसूत्र से पहले शर्लिन की शादी
मुंबई. 23 अप्रैल 2013
फिल्म अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की फिल्म कामसूत्र 3डी भले लटक गई हो लेकिन अब उनकी
शादी पक्की हो गई है. शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि वे अगस्त में शादी करने जा रही
हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी शादी किससे हो रही है. शर्लिन का कहना
है कि यह अरेंज्ड मैरेज है और यह शादी उनके परिवार वालों ने तय की है.
शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि अब मैं काम करके थक गई थी, इसलिये मैं अब सेटल होना चाहती
हूं. उनका कहना है कि वे एक ऐसे लड़के से शादी करने जा रही हैं, जिसका फिल्म
इंडस्ट्री कोई ताल्लुक नहीं है. उनका कहना है कि वे हमेशा से ही अरैंज्ड मैरिज
चाहती थी. अब वह जाकर हो रही है.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि उनकी फिल्म कामसूत्र 3डी का क्या होगा? इसके बारे
में शर्लिन ने सफाई देते हुये कहा कि शादी के बाद भी मेरे फीगर में कोई चेंज नहीं
आएगा. फिर मैं जिससे शादी करने जा रही हूं, वह मुझे और मेरे काम को अच्छी तरह जानने
के बाद ही मुझसे शादी कर रहा है, तो काम में दिक्कत आने जैसी कोई बात नहीं है. काम
तो जिंदगी भर होती रहेगी. सही समय पर सही आदमी से शादी सबसे जरुरी है.