हवा में ही स्टंटमैन की मौत
हवा में ही स्टंटमैन की मौत
सिलीगुड़ी. 29 अप्रैल 2013
हवा में स्टंट करते समय हुई शैलेंद्र रॉय की मौत के बाद सिलीगुड़ी में शोक का माहौल
है. देशबंधु पाड़ा और मिलन पाली के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि पिछले साल
सितंबर में हेरिटेज दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन खींचकर गिनेज बुक में अपना नाम
दर्ज कराने वाले शैलेंद्रनाथ रॉय अब नहीं रहे.
गौरतलब है कि रविवार को शहर से 20 किलोमीटर दूर तीस्ता नदी पर बने कोरोनेशन पुल के
दोनों छोर की पहाड़ी से बंधे तार पर लटक कर 45 साल के शैलेंद्र अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे
थे. शैलेंद्र अपने बाल की चोटी से लटक कर अपना करतब दिखा रहे थे लेकिन ऐन मौके पर
उनकी चोटी रस्सी की एक गांठ में फंस गई.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शैलेंद्र इससे घबरा गये और उन्हें हवा में ही दिल
का दौरा पड़ गया. सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के कारण शैलेंद्र हवा में ही तड़प-तड़प
कर मर गये. बाद में उन्हें किसी तरह रस्सी से उतारा गया. लेकिन डाक्टरों ने उन्हें
मृत घोषित कर दिया.