जेल में संजय दत्त की जान लेने की धमकी
जेल में संजय दत्त की जान लेने की धमकी
मुंबई. 19 अप्रैल 2013
मुंबई की आर्थर रोड़ जेल प्रशासन को एक अनाम पत्र मिला है जिसमें
अभिनेता संजय दत्त को जान से मार देने की धमकी दी गई है. खत में लिखा है कि अगर संजय
दत्त ने आर्थर रोड़ जेल में सरेंडर किया तो उसे जान से मार दिया जाएगा. खत मिलने के
बाद आर्थर रोड़ जेल प्रशासन ने विश्वास दिलाया है कि वे संजय दत्त को पर्याप्त
सुरक्षा मुहैया कराएंगे.
संजय दत्त ने इससे पहले मंगलवार को विशेष टाडा न्यायाधीश जीए सनाप के समक्ष आवेदन
दायर कर जिसमें उन्होंने दक्षिण मुंबई में विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने की
बजाय पुणे की येरावाड़ा जेल में आत्मसमर्पण करने की अनुमति मांगी थी. संजय दत्त का
कहना था कि उन्हें टाडा अदालत में आत्मसमर्पण करने से चरमपंथी समूहों से जान का
खतरा है, हालांकि बुधवार को उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली थी.
उल्लेखनीय है कि संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में शस्त्र अधिनियम
के तहत पाँच साल की सज़ा सुनाई गयी थी जिसमें उन्हें साढ़े तीन साल की सज़ा काटनी
अभी बाकी है. संजय ने अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी जिसे
खारिज कर दिया गया था और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए निर्देशित किया गया था.