पाकिस्तानी बस में विस्फोट, 17 बच्चे जले
पाकिस्तानी बस में विस्फोट, 17 बच्चे जले
इस्लामाबाद. 25 मई 2013
पूर्वी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन का गैस
सिलेंडर फट जाने से लगी आग से कम से कम 17 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. तकरीबन
20-25 बच्चों को गुज़रात शहर स्थित एक निजी स्कूल ले जा रही इस बस में ये विस्फोट
सुबह तकरीबन 7.40 मिनट पर हुआ. यह शहर राजधानी इस्लामाबाद से दक्षिण-पूर्व दिशा में
200 किलोमीटर दूर स्थित है.
स्कूल बस में रखे सिलेंडर में ये विस्फोट तब हुआ जब बस स्कूल से सिर्फ कुछ ही दूरी
पर थी. बताया जा रहा है कि हादसे में बस का ड्राइवर सकुशल बच गया है. विस्फोट के
तुरंत बाद बचावकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
बच्चों के शव और घायलों को गुजरात के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में कई गाड़ियां अवैध रूप से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों
का इस्तेमाल कर चलाई जाती हैं और अक्सर इनमें सुरक्षा का अभाव होने के चलते ऐसे
हादसे होते रहते हैं.