एमवे के चेयरमैन और दो निदेशक पुलिस गिरफ्त में
एमवे के चेयरमैन और दो निदेशक पुलिस गिरफ्त में
तिरुअनंतपुरम. 23 मई 2013. बीबीसी
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी एमवे के भारत में प्रमुख और मुख्य कार्यकारी
विलियम एस पिंकने समेत तीन अधिकारियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
है. वित्तीय अनियमितताओं से जुडे़ मामले में सोमवार को कंपनी के तीनों अधिकारियों
को केरल के वायानाड के गिरफ्तार किया गया था.
पिंकनी और एमवे के दो डायरेक्टर संजय मल्होत्रा और अंशु बुधराजा के खिलाफ प्राइज़
चिट्ज़ एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए है. एमवे के
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई एक महिला की शिकायत पर हुई है, जिन्होंने दावा किया
था कि एमवे के नेटवर्क से उनका वित्तीय नुकसान हुआ है. एमवे के खिलाफ केरल के
वायानाड में तीन मामले दर्ज किए गए है.
वायानाड के पुलिस अधिक्षक एवी जॉर्ज ने बीबीसी को बताया कि एमवे के तीन अधिकारियों
के खिलाफ गैर-ज़मानती वारंट जारी किया गया था और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस तीनों को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है. कुछ हफ्तें पहले भी पुलिस
ने विलियम एस पिंकनी और कंपनी के डायरेक्टर संजय मल्होत्रा और अंशु बुधराजा से
पूछताछ की थी, लेकिन आगे की पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पिछले साल क्राइम ब्रांच की वित्तीय अपराध शाखा ने थ्रिशूर, कोझीकोड और कन्नूर में
स्थित एमवे के दफ्तरों में छापा मारा था. एमवे के ऑफिस और गोदामों में मिले सामानों
को भी जब्त कर लिया गया था. इस मामले में कोझीकोड में रहनेवाली शिकायतकर्ता
विसालाक्षी ने दावा किया था कि एमवे नेटवर्क की वजह से उन्हें वित्तीय नुकसान
पहुंचा है.
इसी बीच एमवे इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कंपनी केरल पुलिस का पूरा
सहयोग कर रही है. विज्ञप्ति में कहा गया कि कंपनी के गिरफ्तार किए गए तीनों अधिकारी
सीबी-सीआईडी के हर सवाल का जवाब देने के लिए पहले भी प्रस्तुत रहे हैं.