दलाई लामा भारत के सम्मानित अतिथि: मनमोहन सिंह
दलाई लामा भारत के सम्मानित अतिथि: मनमोहन सिंह
नई दिल्ली. 26 अक्टूबर 2009
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
ने चीन को स्पष्ट किया है कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा भारत के सम्मानित अतिथि हैं
और वे देश में कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. प्रधानमंत्री भारत-आसियान
शिखर सम्मलेन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मलेन के समापन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस
में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि चीन के साथ चल रहे सीमा
विवाद को नज़रअंदाज नहीं किया जाएगा और इसी हफ्ते ही इन मुद्दों पर दोनों देशों के
विदेश मंत्री चर्चा करेंगे.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब तक सीमा विवाद का हल नहीं हो जाता, तब तक दोनों
पक्षों शांति और सद्भाव बनाए रखना चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को दक्षिण
पूर्व एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (आसियान) द्वारा थाईलैंड में आयोजित सम्मेलन
में मनमोहन सिंह और चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की बैठक हुई थी. मनमोहन सिंह ने
इस बातचीत के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी चीनी प्रधानमंत्री जियाबाओ से कई
द्विपक्षिक मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस चर्चा के बाद दोनों देश सभी विवादित
मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीकों से निपटाने के लिए राजी हुए हैं.