पाक आतंकवादियों को खत्म करे-मनमोहन सिंह
पाक आतंकवादियों को खत्म करे-मनमोहन सिंह
जम्मू, 28 अक्टूबर
2009.
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ दो दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे भारत
के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अगर कश्मीर के मुद्दे पर अलगाववादी गुट
बातचीत करना चाहता है तो भारत इसका स्वागत करेगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा
है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर दे.
मनमोहन सिंह ने अनंतनाग में रेलवे परिचालन के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "अब
वक़्त आ गया है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को अपनी ज़मीन से ख़त्म कर दे. इन्हीं
आतंकवादियों ने भारत पर भी हमले किए हैं और शांति वार्ता में रोड़े अटकाए हैं. यह
पाकिस्तानी सरकार का कर्तव्य है कि इन आतंकवादियों को क़ानून के कटघरे में लाए और
उनके शिविरों और उनके ढांचे को पूरी तरह से ख़त्म कर दे."
प्रधानमंत्री का कहना था कि अगर पाकिस्तान ज़रूरी कदम उठाता है तो भारत प्रतिक्रिया
में देर नहीं लगाएगा. प्रधानमंत्री ने वादा किया कि व्यापार से लेकर कश्मीर में
सीमा के इस और उस पार विभाजित परिवारों, और क़ैदियों की अदला बदली पर भी बातचीत
होगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर में हिंसा और आतंकवाद का समय अब ख़त्म होने की तरफ़
है. उन्होंने कहा कि सभी विवादों के हल के लिए सरकार बातचीत करने को तैयार है.
मनमोहन सिंह के मुताबिक़, जो भी विकास और शांति के लिए बातचीत करना चाहता है, सरकार
उन सभी धड़ों से बातचीत करेगी.