सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा संपत्ति घोषित
सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा संपत्ति घोषित
नई दिल्ली. 03 नवंबर 2009
सर्वोच्च न्यायालय के सभी
न्यायाधीशों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सोमवार को घोषित कर दिया. यह घोषणा सर्वोच्च
न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई. लंबे समय से न्यायपालिका पर दबाव बन रहा था
कि जज अपनी संपत्ति सावर्जनिक करें. इससे न्यायपालिका में पारदर्शिता आएगी और
भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगी रहेगी. वेबसाइट के अनुसार जजों ने ये संपत्ति स्वैच्छिक
आधार पर की है.
इस घोषणा के अनुसार मुख्य न्यायाधीश के जी बालकृष्णन तकरीबन 18.08 लाख रुपए की
चल-अचल संपत्ति है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सूचना का अधिकार कानून पारित होने के
बाद केंद्रीय सूचना आयोग ने जजों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा था. लेकिन
मुख्य न्यायाधीश के जी बालकृष्णन ने ऐसा करने से मना कर दिया था. इसके बाद मुद्दा
दिल्ली उच्च न्यायालय में चला गया था जिसने केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को बहाल
रखा और जजों को अपनी संपत्ति घोषित करने का आदेश दिया.