हिज्बुल के आतंकी हमले में पाँच जवान शहीद
हिज्बुल के आतंकी हमले में पाँच जवान शहीद
श्रीनगर. 24 जून 2013
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के
जम्मू-कश्मीर दौरे से सिर्फ एक दिन पहले सेना के काफिले पर आतंकी हमले में कम से कम
पाँच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वीवीआईपी
नेताओं के कश्मीर दौरे से बिल्कुल पहले हुए इस हमले को उनकी सुरक्षा व्यवस्था में
भारी चूक माना जा रहा है. हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने
ले ली है.
हमला तब हुआ जब सोमवार को सेना का एक काफिला श्रीनगर-बारामुला हाईवे से होकर गुज़र
रहा था. तभी हैदरपुरा बाइपास के पास लगभग तीन आतंकवादियों ने उनके काफिले पर अचानक
फायरिंग शुरु कर दी. क्लासिक अस्पताल की सड़क के दोनों ओर से इस काफिले पर गोलियां
चलाईं गईं. हमला करने के बाद आतंकवादी भागने में कामयाब रहे.
हमले के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और दहशतगर्दों की तलाश में बड़े पैमाने पर
तलाशी अभियान शुरु कर दिया है. पिछले तीन दिनों में श्रीनगर में आतंकवादियों का ये
दूसरा हमला है. अभी से दो दिन पहले आतंकवादियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर
हत्या कर दी थी.