हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भूकंपप
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप
शिमला. 14 जुलाई 2013
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार देर रात रिक्टर
पैमाने पर 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप का केंद्र कांगड़ा जिला था और इसके
झटके पास ही स्थित धर्मशाला, पालमपुर, मैक्लॉएडगंज, ज्वालामुखी में महसूस किए गए.
अपेक्षाकृत कम तीव्रता वाले इस भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं
हुआ.
उल्लेखनीय है कि कांगड़ा सीस्मिक ज़ोन पाँच में आता है जो कि भूकंप के मामले में
अतिसवेदनशील माना जाता है. इससे पहले भी गत मंगलवार को प्रदेश के लाहौल-स्पिति जिले
में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. लगातार आ रहे झटको को बड़ा खतरा माना जा
रहा है जिसको लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनजीएमए) ने भी चेतावनी जारी
कर दी है.
विशेषज्ञों का मानना है कि अतिसंवेदनशील जोन पाँच में आने के कारण इलाके में भूकंप
आने की संभावना हमेशा बनी रहती है और ऐसे में प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की
जरूरत है. आपको बता दे कांगड़ा वही इलाका हैं जहां देश के इतिहास का सबसे विनाशकारी
माना जाने वाला 7.8 तीव्रता वाला भूकंप 1905 में आया था जिसमें बीस हज़ार से ज्यादा
लोगों की मौत हो गई थी.