अभद्र टिप्पणी पर चौतरफा घिरे दिग्विजय
अभद्र टिप्पणी पर चौतरफा घिरे दिग्विजय
नई दिल्ली. 25 जुलाई 2013. बीबीसी
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह इस बार अपनी ही पार्टी की एक सांसद के बारे में
अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में पड़ गए हैं. विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसको
लेकर दिग्विजय सिंह पर तीखे हमले बोले हैं. पार्टी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार
ने कहा है कि दिग्विजय मेंटल केस हैं और सरकार को उनका इलाज कराना चाहिए.
गौरतलब है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश की एक रैली में दिग्विजय ने मंदसौर की महिला
सांसद मीनाक्षी नटराजन को "100 टका टंच माल" कहा. मीनाक्षी कांग्रेस पार्टी में
सचिव हैं और राहुल गाँधी के विश्वस्त लोगों में मानी जाती हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा, " मैं राजनीति का पुराना जौहरी हूँ. मीनाक्षी जी का काम देख
कर मैं यह कह सकता हूँ कि वह 100 टका टंच माल हैं." उनके इस बयान में '100 टका टंच
माल' वाले हिस्से पर विवाद शुरू हो गया. इससे पहले दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी
नटराजन को मेहनती, ईमानदार, और समाज सेवक बताया.
इस पर मीनाक्षी नटराजन ने कहा है कि दिग्विजय की टिप्पणी से उन्हें बुरा नहीं लगा
है. उन्होंने कहा, "उनके बयान को पूरे परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए. उन्होंने
मेरे काम की तारीफ की है. मुझे इस बयान से कोई आपत्ति नहीं है."
बयान पर उठे विवाद के बाद दिग्विजय ने कहा "मैं अपने बयान को वापस नहीं लूंगा और
जिन लोगों ने मेरे बयान को ग़लत तरीके से पेश किया है मैं उनके ख़िलाफ़ मानहानि का
दावा करूँगा."