आसाराम को कौन करेगा गिरफ्तार
आसाराम को कौन करेगा गिरफ्तार
जोधपुर. 22 अगस्त 2013
आसाराम बापू के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है. इस बच्ची के मेडिकल रिपोर्ट के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि पुलिस चाहे तो नियमानुसार आसाराम बापू को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. भले अदालत आसाराम बापू को बाद में बरी कर दे.
यौन शोषण के आरोपी आसाराम बापू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पॉक्सो एक्ट में भी
मामला दर्ज होने के कारण अब यह आसाराम की जिम्मेवारी होगी कि वे अपने को निर्दोष
साबित कर सकें.
हालांकि राजनीतिक दल इस मामले में चुप्पी साधे हुये हैं और कोई भी आगे नहीं आ रहा है. वोट बैंक की राजनीति करने वाले इस मुद्दे पर बयान देने से बच रहे हैं.गौरतलब है कि 74 साल के संत आसाराम पर 16 साल की बच्ची ने यौन शोषण का आरोप लगाया
है. दिल्ली के कमला मार्केट थाने ने मेडिकल जांच के बाद आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म
की धारा 376 में केस दर्ज कर लिया है. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा आश्रम में पढऩे वाली
यह बच्ची पिता के साथ 19 अगस्त को दिल्ली पहुंची और एफआईआर लिखाई. बच्ची ने बताया
आसाराम ने 15 अगस्त को जोधपुर के मणाई आश्रम में बंधक बनाकर गलत काम किया.
16 साल की इस बच्ची ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मैं बापू के छिंदवाड़ा स्थित
गुरुकुल में रहती हूं. वहीं अगस्त के पहले हफ्ते में मेरी तबीयत खराब हो गई.
माता-पिता को भी इसकी सूचना दे दी गई. वे छिंदवाड़ा पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि
तबीयत थोड़ी ठीक है. लेकिन झाडफ़ूंक की जरूरत है, जो बापू खुद करेंगे. वे अभी
जोधपुर में हैं, इसलिए आप जोधपुर चले जाएं.
यौन शोषण की पीड़िता इस बच्ची ने कहा है कि 15 अगस्त को हम जोधपुर पहुंचे. आसाराम
ने मेरे माता-पिता को कहा कि मुझे आश्रम में छोड़ दें. अनुष्ठान की जरूरत है. उसी
रात आसाराम मुझे अलग कमरे में ले गए और मेरे साथ गलत काम किया. फिर जान से मारने की
धमकी भी दी. अगले दिन मुझे छिंदवाड़ा जाने को कहा. लेकिन मैं माता-पिता के साथ
शाहजहांपुर चली गई.
बच्ची ने आरोप लगाया है कि मैं डरी हुई थी, इसलिए घर पहुंचकर माता-पिता को पूरा
वाकया बताया. वहां से हम दिल्ली पहुंचे. क्योंकि दिल्ली के रामलीला मैदान में 18 से
20 अगस्त के बीच सत्संग होने वाला था. लेकिन हमें किसी ने बापू से मिलने ही नहीं
दिया. फिर 19 अगस्त को हम मैदान से सटे कमला मार्केट थाने पहुंचे. पुलिस में शिकायत
दर्ज कराई. उसी दिन मेडिकल जांच हुई. गलत काम आसाराम ने ही किया है. चाहें तो कोई
भी जांच करा लें.
इधर खबर है कि मेडिकल रिपोर्ट में इस बच्ची के साथ यौन शोषण की पुष्टि हो गई है. ऐसे में जोधपुर पुलिस क्या रुख अपनाती है, यह देखने लायक बात होगी.