निर्भया कांड में चारों पर दोष साबित
निर्भया कांड में चारों पर दोष साबित
नई दिल्ली. 10 सितंबर 2013
दिल्ली के बहुचर्चित गैंगरेप केस में फास्टट्रैक कोर्ट ने चार अभियुक्तों को हत्या और बलात्कार का दोषी ठहराया गया है. इस मामले में माना जा रहा है कि अभियुक्तों के फांसी की सजा हो सकती है या फिर इन्हें उम्र कैद की सजा मिल सकती है.
इस मामले में मुकेश, अक्षय, पवन और विनय के खिलाफ सजा सुनाये जाने पर बुधवार को फैसला होगा.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर की रात दिल्ली की एक चलती बस में इस लड़की के साथ छह लोगों
ने सामूहिक बलात्कार किया था. बलात्कार करने के बाद आरोपियों ने इस लड़की और उसके
पुरुष मित्र की बेरहमी से पिटाई भी की थी और चलती बस से नीचे फेंक दिया था, जिसके
बाद लड़की का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था. बाद में बेहतर इलाज के
लिए उसे 26 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी
मृत्यु हो गई थी. लड़की के साथ हुये गैंगरेप को लेकर पूरे देश भर में कई दिनों तक
विरोध प्रदर्शन हुये थे.
इस मामले में गिरफ्तार 6 लोगों में से एक नाबालिग अभियुक्त को पुलिस ने दोषी माना
था और बलात्कार और हत्या के मामले में तीन साल सुधार गृह में रहने की सज़ा सुनाई गई
थी. इस मामले के एक और अभियुक्त राम सिंह ने 11 मार्च को तिहाड़ जेल में कथित रुप
से आत्महत्या कर ली थी. इस मामले के बचे चार अभियुक्तों को दोषी ठहराने की
प्रक्रिया शुरु की गई थी और 3 सितंबर को फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई थी.