विकास के लिए बिजली जरूरी: मनमोहन
विकास के लिए बिजली महत्वपूर्ण:
मनमोहन
बिलासपुर. 19 सितंबर 2013
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि देश के तेज और सर्वांगीण आर्थिक विकास के
लिए बिजली की उपलब्धता बेहद जरूरी है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत में
एनटीपीसी द्वारा निर्मित लगभग तेरह हजार करोड़ रुपये की लागत का 2980 मेगावाट
क्षमता के सुपर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करते हुए यह विचार प्रकट किए.
बिलासपुर के सीपत में परियोजना का लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने
कार्यक्रम स्थल से ही रिमोट प्रणाली के जरिए रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय ताप विद्युत
निगम की लारा में चार हजार करोड़ रुपये की लागत वाले सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के
1600 मेगावाट के प्रथम चरण का शिलान्यास भी किया.
इस मौके पर प्रधानमँत्री ने कहा कि चाहे वह खेती-किसानी हो या उद्योग और व्यवसाय,
बिना बिजली किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा
कि बिलासपुर के सीपत और रायगढ़ जिले के लारा की बिजली परियोजनाओं से दोनों जिले में
रोजगार के नए-नए अवसर पैदा होंगे.
उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से मालामल राज्य है. इस राज्य में
विकास की अपार संभावनाएं हैं. मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ अपने विकास की इन
क्षमताओं का पूरा उपयोग करेगा."
सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के इस विशाल विद्युत संयंत्र से छत्तीसगढ़ और
मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, जम्मू एवं कश्मीर के साथ-साथ
दमन-दीव और दादरा नगर हवेली को भी लाभ मिलेगा.