फिर होगी बेनजीर हत्याकांड की सुनवाई
फिर होगी बेनजीर हत्याकांड की सुनवाई
रावलपिंडी. 1 अक्टूबर 2013
पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी अदालत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो
हत्याकांड मामले की फिर से सुनवाई किए जाने का आदेश दिया है. अदालत में न्यायाधीश
चौधरी हबीबुर रहमान ने फिर से सुनवाई का आदेश देते हुए संघीय जांच एजेंसी (एफआईए)
तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सुनवाई फिर से न किए जाने का आग्रह ठुकरा
दिया.
इससे पहले एफआईए और पीपीपी के वकीलों द्वारा कोर्ट से दरख्वास्त की गई थी कि वे केस
की सुनवाई को फिर शुरुआत से किए जाने का आदेश न दें क्योंकि इससे सिर्फ अदालत के
समय और धन की बर्बादी होगी और आरोपी को फायदा मिलेगा.
लेकिन न्यायाधीश ने एफआई को आदेश दिया कि वह अदालत के समक्ष अभियोजन पक्ष के गवाहों
को फिर से पेश करे ताकि उनके बयान लिए जा सकें. मामले की अगली सुनवाई आठ अक्तूबर को
होगी.
बीते 25 जून को एफआईए ने इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ
आखिरी आरोप पत्र दाखिल किया था. मुशर्रफ को मुख्य आरोपी बनाया गया था. गौरतलब है कि
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमँत्री बेनजीर की दिसंबर, 2007 में रावलपिंडी में हत्या
कर दी गई थी.