कुंजुम हत्याकांड में रोमेश शर्मा बरी
कुंजुम हत्याकांड में रोमेश शर्मा बरी
नई दिल्ली. 16 दिसंबर 2009
फैशन डिजाइनर कुंजुम बुद्धिराजा की हत्या के आरोपी रोमेश शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया. मामले के सह आरोपी तेजिंदर वेर्दी को भी बरी कर दिया गया. इस मामले में चार अन्य शर्मा के भतीजे सुरिंदर मिश्र, हेमचंद, सांताराम तथा रमेश उर्फ बॉबी के आजीवन कारावास को बरकरार रखा गया है.
ज्ञात रहे कि फैशन डिजाइनर कुंजुम बुद्धिराजा की 20 मार्च 1999 को शर्मा के फार्म हाऊस में हत्या कर दी गई थी. शर्मा तब से ही न्यायिक हिरासत में था. शर्मा के खिलाफ 16 मामलों में मुकदमे चल रहे हैं.
15 फरवरी, 2008 को निचली अदालत ने शर्मा, वेर्दी, मिश्र, हेमचंद, सांताराम और रमेश को कुंजुम हत्याकांड में दोषी ठहराया था. शर्मा और वेर्दी को निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
बुधवार को अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष ने हत्या की जो वजह बताई है, हमारा मत उसके उलट है कि रोमेश शर्मा और कुंजुम के बीच प्यार था और दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे. इससे यह साबित नहीं होता कि शर्मा कुंजुम से परेशान था.