पृथक गोरखालैंड पर वार्ता बेनतीज़ा समाप्त
पृथक गोरखालैंड पर वार्ता बेनतीज़ा समाप्त
नई दिल्ली.
21 दिसंबर 2009
अलग गोरखालैंड राज्य के मुद्दे पर केंद्र सरकार, गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा और
पश्चिम बंगाल सरकार के बीच चल रही बातचीत का चौथा दौर बिना किसी बड़ें फैसले के
समाप्त हो गया. हालांकि अलग राज्य की मांग कर रही प्रमुख राजनीतिक पार्टी गोरखालैंड
जनमुक्ति मोर्चा बातचीत राजनीतिक स्तर पर चालू रखने की मांग कर रही है. उनकी इस
मांग पर केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लै ने भरोसा दिया है कि वे मोरचे का आग्रह
केंद्र सरकार के सामने रखेंगे.
गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के महासचिव रोशन गिरी ने इस मुद्दे पर संवाददाताओं से
कहा कि वार्ताएं राजनीतिक स्तर पर चलती रहनी चाहिए जिसमें भारत सरकार के गृहमंत्री
और राज्य के मुखयमंत्री भी शामिल हों. बातचीत में शामिल पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव
अशोक मोहन चक्रवर्ती ने भी कहा है कि वह मुख्यमंत्री के वार्ताओं में शामिल होने का
गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा का आग्रह पश्चिन बंगाल सरकार को बता देंगे. गौरतलब है कि
इससे पहले पूरी वार्ता प्रशासनिक स्तर पर ही हुई हैं.