केजरीवाल ने किया जीत का दावा
केजरीवाल ने किया जीत का दावा
नई दिल्ली. 18 अक्टूबर 2013
आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के एक सर्वेक्षण का
हवाला देते हुए दावा किया है कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
(दिल्ली-एनसीआर) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 45 से 50 सीटें जीतेगी.
संवाददाताओं से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, "हम दिल्ली में 45 और 50 सीटों के बीच
जीतेंगे. हम 33 क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं." दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें
हैं.
पार्टी के नेता और समाजविज्ञानी योगेंद्र यादव के मुताबिक, पार्टी के लिए 'असली
लड़ाई' 21 क्षेत्रों में होगी जहां `आप’ 'थोड़े से अंतर से पीछे है.' उन्होंने कहा,
"हम अगले 50 दिनों में सुधार लाएंगे. केवल 16 सीटों पर ही हम मामूली रूप से पिछड़
रहे हैं."
पार्टी द्वारा तीसरे चरण के सर्वेक्षण के परिणाम पर यह दावा किया गया. यह सर्वेक्षण
5 सितंबर और 5 अक्टूबर के बीच कराया गया जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के 34,425
नमूने मत लिए गए. पहले दो चरण फरवरी और अगस्त में कराए गए थे. दिल्ली में
केजरीवाल के मुताबिक, उनकी पार्टी की वोट हिस्सेदारी फरवरी में 14 प्रतिशत थी जो
अगस्त में बढ़ कर 27 प्रतिशत और सितंबर में 32 प्रतिशत हो गई. इस दौरान कांग्रेस की
वोट हिस्सेदारी फरवरी में 35 प्रतिशत से अगस्त में घटकर 26 प्रतिशत और फिर सितंबर
में मामूली सुधर कर 28 प्रतिशत पर पहुंची.
केजरीवाल ने कहा कि इस अवधि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वोट प्रतिशत में
लगातार गिरावट ही दर्ज की गई. उन्होंने जोर देकर कहा, "हम लोग दिल्ली में महज चोट
देने वाले ही नहीं रहे, बल्कि लड़ाई में अग्रणी योद्धा बन चुके हैं."