तरुण तेजपाल गिरफ्तार किए गए
तरुण तेजपाल गिरफ्तार किए गए
पणजी. 30 नवंबर 2013
साथी पत्रकार के यौन उत्पीड़न मामले में फंसे तहलका मैगज़ीन के संस्थापक तरुण
तेजपाल को गोवा की स्थानीय अदालत ने अग्रिम जमानत नहीं दी है. कोर्ट के फैसले के एक
घंटे बाद पुलिस ने तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया. अब तेजपाल को रविवार को कोर्ट में
पेश किया जाएगा.
शनिवार को हुई सुनवाई में तेजपाल के वकील ने कहा कि तेजपाल हर शर्त मानने को तैयार
हैं इसीलिए उन्हें गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है. उनका कहना था कि तेजपाल इस
मामले में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं और वे जांच में मदद के लिए गोवा आने को
भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि तेजपाल मुंबई (पीड़ित वहीं रहती हैं) नहीं जाएंगे.
तेजपाल की इन दलीलों का विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि तेजपाल
गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं इसीलिए उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता और वे पीड़िता
को प्रभावित भी कर सकते हैं.
इसके बाद जज अनुजा
प्रभुदेसाई ने तेजपाल की इन दलालों को खारिज करते हुए उन्हें जमानत नहीं दी. जज ने
शनिवार रात 8.15 बजे फैसला सुनाया जिसके बाद रात 9.20 बजे उन्हें पुलिस द्वारा
गिरफ्तार कर लिया गया. अब तेजपाल को रविवार को गोवा के सेशंस कोर्ट में पेश किया
जाएगा.