मोदी ने उत्तराखंड से मांगा मौका
मोदी ने उत्तराखंड से मांगा मौका
देहरादून. 15 दिसंबर 2013
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड
की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य की जनता से देश सेवा का एक मौका देने
का आग्रह किया.
राजधानी देहरादून में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "आपने ढेरों
प्रयोग किए, मुझ पर एक बार भरोसा कीजिए. मैं वादा करता हूं कि आपके सपनों को पूरा
करने के लिए मैं सब कुछ करूंगा."
मोदी ने कहा कि पहाड़ों में अपरिमित जल है, लेकिन देश में फिर भी अंधकार है. इसका
कारण बताते हुए मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी पहाड़ों में पानी से बिजली पैदा करेंगे,
लेकिन इन लोगों के पास इसके लिए समय नहीं है.
मोदी ने यह भी कहा कि पहाड़ी राज्य के युवा विकास की कमी के कारण मुसीबत झेल रहे
हैं क्योंकि राज्य में पर्यटन की संभावनाएं हैं लेकिन कोई विकास नहीं है.
मोदी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "वे चाहते हैं कि लोग गरीब बने रहें
ताकि उनकी सरकार चलती रहे."