देवयानी के अपराध पर भी बात हो
देवयानी के अपराध पर भी बात हो
वॉशिंगटन. 19 दिसंबर 2013. बीबीसी
अमरीका में गिरफ़्तार की गईं भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की नौकरानी की वकील
का कहना है कि मामले में ध्यान उनकी मुवक्किल के खिलाफ़ हुए अपराधों से हटकर
राजनयिक पर केंद्रित होना निराशाजनक है.
एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में डाना सुसमैन ने कहा, "जिस तरह से मीडिया और
अधिकारियों ने इस कहानी को दर्शाया है उससे हताशा और निराशा है."
देवयानी खोबरागड़े ने घर के काम और बच्चों की देखभाल के लिए भारतीय महिला संगीता
रिचर्ड को काम पर रखा था और डाना सुसमैन उनकी वकील हैं. वह पीड़ितों की एक संस्था,
सेफ़ होराइज़न के मानव-तस्करी निरोधी कार्यक्रम से जुड़ी हैं.
सेफ़ होराइज़न के मानव-तस्करी निरोधी कार्यक्रम में वरिष्ठ निदेशक, एवालॉय लानिंग
का कहना था कि मामले में ''ध्यान, जो अपराध हुए हैं उन पर केंद्रित होना चाहिए न कि
अपराधी पर.''
लानिंग का ये भी कहना था कि भारतीय अधिकारियों का कुछ भी रवैया हो लेकिन न्यूयॉर्क
में भारत की उप वाणिज्य दूत के खिलाफ़ आरोप 'ख़ुद ही काफ़ी हैं'. वहीं डाना सुसमैन
ने ज़ोर देकर कहा कि मामला ये है कि देवयानी खोबरागड़े ने अमरीकी सरकार से झूठ बोला
कि उन्हें अपनी नौकरानी को क्या तनख़्वाह देनी चाहिए.
सुसमैन ने कहा, "देवयानी खोबरागड़े ने (नौकरानी को) उतनी तनख़्वाह नहीं दी,
उन्होंने मेरी मुवक्किल को बहुत कम पैसा दिया और उससे उम्मीद से ज़्यादा काम करने
की अपेक्षा की.'' सुसमैन ने ये भी आरोप लगाया कि भारतीय राजनयिक ने इस सारी जानकारी
के बारे में अमरीकी सरकार से झूठ बोला.
संगीता रिचर्ड की वकील का कहना था, ''मेरी मुवक्किल ने काफ़ी समय तक देवयानी
खोबरागड़े के यहां काम किया और आखिरकार उन्होंने फ़ैसला किया कि अब वह इन हालात को
और बर्दाश्त नहीं करेंगी.''
लेकिन डाना सुसमैन ने संगीता रिचर्ड और उनके परिवार के ठौर-ठिकाने, भारत में उनके
खिलाफ़ पुलिस में दर्ज हुई शिक़ायत पर टिप्पणी नहीं की. साथ ही सुसमैन ने इस बात पर
भी कोई टिप्पणी नहीं की कि संगीता इस साल जून से लापता हैं.
उनका कहना था कि वह संगीता के खिलाफ़ भारत में चल रहे क़ानूनी मामले पर कोई टिप्पणी
नहीं करेंगी और ये भी कहा कि ''फ़िलहाल'' उनकी मुवक्किल सामने आकर मीडिया से बात
नहीं करेंगी.