जेसिका हत्याकांड: शायन मुंशी को जमानत
जेसिका हत्याकांड: शायन मुंशी को जमानत
नई दिल्ली. 23 दिसंबर 2013
जेसिका हत्याकांड मामले में झूठी गवाही देने के मुकदमे का सामना कर रहे
अभिनेता-मॉडल शायन मुंशी को जमानत मिल गई है. सोमवार को मुंशी को दिल्ली की एक
अदालत ने यह कहते हुए जमानत दे दी कि उस पर लगे आरोप ऐसे अपराध के हैं जो जमानत
योग्य है. कोर्ट ने इस मामले में आरोप निर्धारण के वास्ते दलीलों पर अगली सुनवाई के
लिए पाँच फरवरी की तारीख तय की है.
मुंशी को सशर्त जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि पूरे तथ्यों और परिस्थितियों पर गौर
करने के बाद आरोपी को 50 हजार रूपए के निजी मुचलके और उतनी ही राशि के जमानत पर
जमानत दी जाती है. इसके साथ अदालत ने उसे गवाहों को प्रभावित न करने, रिकार्डों से
छेड़छाड़ न करे और नियमित रूप से मामले की सुनवाई में शामिल होने का निर्देश दिया
है. इसके साथ ही मुंशी को भारत से कहीं बाहर जाने से पहले अदालत को सूचित करने को
भी कहा गया है.
झूठी गवाही देने के मामले के अन्य आरोपी बैलिस्टिक विशेषज्ञ प्रेम मनोचा भी सोमवार
को अदालत में पेश हुआ. उसके वकील ने उच्चतम न्यायालय द्वारा 20 सितंबर, 2013 को
जारी आदेश की प्रमाणित प्रति अदालत में जमा की जिसमें उसके खिलाफ सुनवाई पर स्थगन
लगा दिया गया है.
गौरतलब है कि पूर्व मॉडल जेसिका लाल की हत्या 29 अप्रैल 1999 को साउथ दिल्ली की
कुतुब कोलोनेड स्थित टमरिंड कोर्ट कैफे रेस्तरां में गोली मारकर कर दी गई थी. शायन
मुंशी जेसिका की हत्या के समय उनके पास खड़ा था और पुलिस की मानें तो उन्होंने
हत्यारे को काफी करीब से देखा था. इसी वजह से वो मामले का सबसे महत्वपूर्ण गवाह था
लेकिन बाद में मुंशी अदालत में अपने बयान से मुकर गया था.