वीना मलिक नहीं करेंगी हॉट फिल्में
वीना मलिक नहीं करेंगी हॉट फिल्में
नई दिल्ली. 28 जनवरी 2014
पाकिस्तानी अभिनेत्री
वीना मलिक ने कहा है कि वे आने वाले दिनों में कमर्शियल फिल्मों में काम नहीं
करेंगी. उन्होंने कहा कि वे धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों में
काम करती रहेंगी. उन्होंने कहा है कि अब वह केवल धार्मिक व सामाजिक संदेश देने
वाली फिल्मों में ही काम करेंगी. मलिक ने यह घोषणा मक्का में उमरा के बाद की.
वीना मलिक पाकिस्तान की ऐसी चर्चित अभिनेत्री रही हैं, जो अभिनय से कही अधिक
विवादों के लिये जानी जाती हैं.पाकिस्तान की दसवें दर्जे की अभिनेत्री वीना मलिक
टीवी के एक प्रायोजित शो बिग बॉस के लटके-झटके के कारण चर्चा में आई थीं. उसके बाद
एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर उनकी न्यूड तस्वीर के कारण हंगामा मच गया. पाकिस्तान के
कट्टरपंथियों ने उन पर तरह-तरह से हमला बोला. भारत में भी उनका विरोध हुआ. इसके बाद
हाल ही में उन्होंने शादी कर ली थी.
असद बशीर से शादी के बाद वीना मक्का गई थीं. उनका कहना है कि उनकी वहां एक मौलवी से
मुलाकात हुई और उसने वीना के सोचने का तरीका बदल दिया. वीना का कहना है कि अब
उन्होंने तय किया है कि वे अपनी ज़िंदगी नेक कामों में लगाएंगी. इसके अलावा अब वे हॉट कही जाने वाली
कमर्शियल फिल्मों में काम नहीं करेंगी. वीना का कहना था कि आधी उम्र गुजर चुकी है
और केवल अपने लिये जीने का कोई अर्थ नहीं है. वे अपना अधिक से अधिक समय अपने परिवार
और समाज को देंगी.