केजरीवाल के मकान पर फिर हंगामा
केजरीवाल के मकान पर फिर हंगामा
नई दिल्ली. 5 फरवरी 2014
दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने अपने घर और कार्यालय के लिये 10 कमरों वाला मकान मांगा था.
इनमें ड्राइंगरुम, डायनिंग हॉल और अतिथि कक्ष भी शामिल है. केजरीवाल ने इनमें से
पांच कमरे कार्यालय के लिये इस्तेमाल करने के लिये मांगे थे.
मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार अरविंद केजरीवाल के सचिव राजेंद्र कुमार ने 30
दिसंबर को उप राज्यपाल को पत्र लिख कर केजरीवाल के लिये मकान की मांग की थी.
राजेंद्र कुमार ने लिखा था कि मुख्यमंत्री अपने लिये भगवान दास रोड़ स्थित हाउस
नंबर 6/7 और 7/7 आवंटित कराना चाहते हैं. हालांकि बाद में केजरीवाल को ड्यूपलेक्स
आवंटित किया गया था. लेकिन जब उस पर भी विवाद हुआ तो केजरीवाल छोटे मकान में रहने
चले गये.
दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के पास आलिशान बंगले हैं. खाये-पीये-अघाये
हुये इन नेताओं में से कई के पास तो दो-दो मकान हैं. कई सांसदों ने तो अपने मकानों
को किराये पर दे रखा है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलने वालों को इस पत्र
के बाद एक और अवसर मिल गया है.