केजरीवाल ने की इस्तीफे की घोषणा
केजरीवाल ने की इस्तीफे की घोषणा
नई दिल्ली. 14 फरवरी 2013
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी
है. दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल बिल पेश नहीं कर पाने के बाद केजरीवाल का पद
इस्तीफा देना लगभग तय माना जा रहा था क्योंकि उन्होंने गुरुवार को ही कह दिया था कि
यदि विधानसभा में विधेयक पारित नहीं हो पाया तो वे इस्तीफा दे देंगे.
शुक्रवार शाम को दिल्ली के हनुमान रोज स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में
कार्यकर्ताओं को अपना इस्तीफ़ा दिखाते हुए उन्होंने ऐलान किया कि वह कैबिनेट के
फ़ैसले के अनुसार लेफ़्टिनेट गवर्नर नजीब जंग को इस्तीफ़ा देने जा रहे हैं.
इस्तीफे की घोषणा के बाद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रण लिया था कि वो
भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए जनलोकपाल बिल लाएंगे लेकिन कांग्रेस-भाजपा ने यह
होने नहीं दिया. केजरीवाल ने कहा कि ऐसे जनलोकपाल बिल पर मुख्यमंत्री की हज़ारों
कुर्सियां कुर्बान है.
केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि सभी को यह तो पता है कि बीजेपी और कांग्रेस पर्दे के
पीछे मिलते हैं और देश को मिलकर लूट रहे हैं लेकिन पिछले दो दिन में ये खेल भी सबके
सामने आ गया. आज दोनों पार्टियों ने जनलोकपाल बिल विधानसभा में पेश ही नहीं होने
दिया.
उन्होंने कहा कि इन्होंने जनलोकपाल बिल गिरा दिया. ऐसा क्यों हैं? क्योंकि अभी तीन
दिन पहले हम लोगों ने मुकेश अंबानी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा के 42 विधायकों
द्वारा जनलोकपाल बिल का विरोध करने के वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि
विधेयक पेश नहीं माना जाएगा. बिल के पक्ष में आप के 27 विधायकों ने ही वोट दिया.