आप-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
आप-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
नई दिल्ली. 5 मार्च 2013
गुजरात में अरविंद केजरीवाल को पुलिस द्वारा रोक कर थाने में बैठाए जाने और उनकी
कार पर पथराव कर शीशा फोड़ने की खबर से नाराज़ आम आदमी पार्टी (आप) के सैकड़ों
कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन
किया.
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के भीतर से आप कार्यकर्ताओं पर
कुर्सियां फेंकी और पथराव किया जिसमें आप के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर
है. कई जगहों पर आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई है.
आप की नेता शाजिया इल्मी ने मीडिया को बताया कि पार्टी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने
पहुंची थी, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनपर पत्थर फेंके. अशोक रोड स्थित भाजपा
कार्यालय के बाहर जुटी आप कार्यकर्ताओं की भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को जल तोप से
पानी की बौछार करनी पड़ी.
उल्लेखीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी
नरेंद्र मोदी के गुजरात में विकास के दावों की जांच करने के लिए चार दिवसीय यात्रा
शुरू होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने उत्तरी गुजरात के एक गांव में केजरीवाल के
काफिले को रोक लिया और थाने ले गई.
इस घटना के थोड़ी देर बाद ही दिल्ली में प्रदर्शन शुरू हो गए. दिल्ली के पूर्व
मुख्यमंत्री केजरीवाल को महज 30 मिनट के बाद ही छोड़ दिया गया था.