आप ने वाराणसी में मांगी सुरक्षा
आप ने वाराणसी में मांगी सुरक्षा
नई दिल्ली. 25 अप्रैल 2014
आम आदमी पार्टी (आप)
ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर वाराणसी में केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की तैनाती और
वरिष्ठ केंद्रीय पर्यवेक्षकों को तैनात किए जाने की मांग की है.
पार्टी ने आयोग से यह मांग इसीलिए की है ताकि वाराणसी से उसके प्रत्याशी अरविंद
केजरीवाल के प्रचार के दौरान किसी प्रकार की हिंसा न हो.
वाराणसी में बुधवार को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर 'भाजपा
वेशधारी' कुछ उपद्रवियों के हमला किए जाने और हिंसा की ऐसी ही कई अन्य घटनाओं को
देखते हुए आप ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
आप ने अपने पत्र में कहा है, "इससे प्रतीत होता है कि भाजपा नेताओं के इशारे पर इस
तरह के हमले किए जा रहे हैं." पार्टी ने आयोग से यह भी
कहा है कि इस बात का संदेह है कि आने वाले दिनों में इस तरह के हमले और बढ़ेंगे.
आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस हमलों के मास्टमाइंड से इतने खौफजदा
हैं कि वे हमले रोकने या हमलावरों की पहचान करने से कतरा रहे हैं.