महाराष्ट्र में ट्रेन हादसा, 17 मरे
महाराष्ट्र में ट्रेन हादसा, 17 मरे
रायगढ. 4 मई 2014
महाराष्ट्र के रायगढ
जिले में एक पैसेंजर ट्रेन का इंजन और चार बोगियां पटरी से उतरने से कम से कम 17
लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 50 अन्य लोग घायल हो गए है.
ये हादसा दक्षिण मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर नागोठाणे और रोहा स्टेशनों के बीच
रविवार सुबह करीब 9.40 बजे दिवा-सावंतवाड़ी पैसेंजर गाड़ी में हुआ. जिले की पुलिस
के अनुसार हादसा पटरी टूटने से हुआ. दुर्घटना के बाद से ही कोंकण रेलवे लाइन पर रेल
यातायात बाधित है.
मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वी. चंद्रशेखर ने बताया, “घटना की जानकारी मिलते ही
वरिष्ठ अधिकारी ब्रेक डाउन ट्रेन और चिकित्सा अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए
हैं.”
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर ठाणे और मुंबई से बचाव एवं राहत ट्रेने
भेज दी गई हैं.
रेलवे प्रशासन ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपए के मुआवज़े का
ऐलान किया है. इसके अलावा गंभीर रूप से ज़ख़्मी लोगों को 50 हज़ार रुपए और मामूली
रूप से ज़ख़्मी लोगों को 10 हज़ार रुपए दिए जाएंगे.