आडवाणी की भूमिका पर फैसला उचित समय पर
आडवाणी की भूमिका पर फैसला उचित समय पर
गांधीनगर. 14 मई 2014
भारतीय जनता पार्टी
के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बधवार को कहा कि वरिष्ठ नेता एल.के.आडवाणी की
भूमिका पर पार्टी उचित समय पर उचित फैसला करेगी.
गडकरी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली
गांधीनगर में बुधवार को चुनाव बाद की स्थितियों पर चर्चा के लिए पार्टी के
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
आडवाणी की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी और
आडवाणी हमारे संस्थापक सदस्य हैं, हमारे सबसे वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी का संसदीय
बोर्ड उचित समय आने पर उचित फैसला लेगा."
उन्होंने कहा, "राजनाथ हमारे पार्टी अध्यक्ष और मोदी हमारे प्रधानमंत्री पद के
उम्मीदवार हैं, लेकिन आडवाणी का मार्गदर्शन बेहद महत्वपूर्ण है."
सूत्रों के अनुसार, भाजपा आडवाणी और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की भूमिका पर
विचार कर रही है.
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार बनाने को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)
के सहयोगियों से बातचीत चल रही है, गडकरी ने कहा, "राजग की सहयोगियों से अभी कोई
बात नहीं हुई है. हमने कुछ भी चर्चा नहीं की है और न ही इसके बारे में अभी सोचा
है."
उन्होंने कहा कि पार्टी को बहुमत मिलने का भरोसा है और जो भी समर्थन करना चाहता है
उसका स्वागत है. गडकरी ने बाद में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से
मुलाकात की.