दीपिका से साथ रिश्ते पर भड़के रणवीर
दीपिका से साथ रिश्ते पर भड़के रणवीर
मुंबई. 26 मई 2014
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह
का कहना है कि उनके और फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बीच ऐसा कुछ नहीं है,
जैसा मीडिया प्रचारित करता रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी खबर को तूल देने का काम
मीडिया करता है और दुख तब होता है, जब ऐसी खबरों में कहीं कोई सच्चाई नहीं होती.
रणवीर सिंह ने दावा किया है कि उनकी और दीपिका के बीच केवल अच्छी कैमेस्ट्री है और
वे दोनों केवल बेहतर दोस्त हैं. इसके अतिरिक्त दोनों के बीच किसी तरह का कोई रिश्ता
नहीं है.रणवीर का कहना है कि एक अच्छे कलाकार के तौर पर वे दीपिका का सम्मान करते
हैं.
हालांकि रणबीर सच बोल रहे होंगे लेकिन क्या यह बहुत बड़ा सच नहीं है कि अपनी
पब्लिशिटी के लिये फिल्मी कलाकार खुद ही ऐसी खबरों को हवा देते हैं. ऐसे कई अवसर
आये जब रणवीर और दीपिका के बीच के रिश्तों को लेकर सवाल-जवाब हुये लेकिन इसका
सीधा-सीधा जवाब देने के बजाये दोनों के दोनों ने ही लपर-झपर किस्म का जवाब दिया और
खबरों को हवा दी. अब जबकि फिल्में चल कर उतर चुकी हैं तो रणवीर फिर से चर्चा में
आने के लिये दोनों के बीच किसी तरह का कोई भी रिश्ता होने से इंकार कर रहे हैं.